ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मनाया दीपावली
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर व विधापतिनगर प्रखंड में ०५ अप्रैल की रात्री में घड़ी की सुईया जैसे ही 09 पर गई मानों लोगों को ऐसा लगा कि कार्तिक मास अमावस्या की रात आ गई। चहुंओर दीपों की जगमगाहट से पुरा वातावरण दीपावली की रात जैसा जगमगा उठा। सभी लोग अपने घरों को कुछ इस तरह सजाऐ जैसे मानो प्रभु राम आज ही अयोध्या पधारे है। कुछ इसी तरह के अंदाज़ में लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना से हो रही जंग में अपना सहयोग दिया।रविवार रात में लोग अपने घरों को दिया मोमबत्ती से सजाए हुए थे। बच्चों से लेकर बुढ़े लोग इसे दिपावली की तरह मना रहे थे।न कोई धर्म का भेद न कोई जात पात सभी कोरोना की इस जंग में एक जुटता दिखा रहे थे।थाना क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नहीं था जो इससे बंचित हो सभी गांवों के लोगों ने एक साथ इसे पर्व के रूप में मनाया।इस दौरान लोगों ने जम कर आतिशबाज़ी भी किया।कही पटाखों की आवाज़ सुनाई पर रही थी तो कहीं भक्त शंख बजा रहे थे।इस दौरान धार्मिक स्थलों पर पुजा अर्चना भी हुई। दलित एंव गरीब बस्तियों में भी लोग अपने झुगी झोपड़ीयों में मोमबत्ती जलाकर इस जंग में शामिल हो रहे थे।इस जंग में बच्चों ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई अपने घरों को सजाने के साथ साथ सभी ने जमकर पटाखे जलाए।सभी जन अपने इश्वर से इस बात कि प्रार्थना भी कि हे प्रभु हमारे देश से कोरोना महामारी जल्दी ही खत्म हो जाए ताकि हम अपनी जीवन शैली को पूर्व कि भांति जी सके। वहीं दूसरी ओर मिथिला हिन्दी न्यूज टीम के प्रतिनिधि पदमाकर लाला के अनुसार विधापतिनगर प्रखंड में कोरोना वाइरस को लेकर पीएम के आह्वान पर दीप प्रज्वलित बच्चों ने भी सकारात्मक दिया उर्जा का संदेश । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अविनव कुमार/पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma