प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । मुजफ्फरपुर जिले के पोखरैरा दक्षिण टोले में झाड़-फूंक के नाम पर हर रोज जुट रही दर्जनों लोगों की भीड़ । सरकार के लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। मना करने पर ओझाई करने वाला अविनाश बैठा लोगों को गालियां दे रहा है और मारपीट पर उतारू हो जा रहा है। इस मामले की सूचना जैतपुर ओपी के प्रभारी को भी दी गयी है। गांव वाले प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
रविवार की सुबह वार्ड पार्षद, गगनदेव साह कुछ ग्रामीणों के साथ अविनाश बैठा के घर पर गये और उसे झाड़-फूंक के नाम पर मजमा लगाने से मना किया। उसे समझाने की कोशिश की गयी कि कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौर में दूर-दराज के लोगों को बुलाकर मजमा लगाना ठीक नहीं है। लेकिन उसने लोगों की बात पर ध्यान देने के बदले गाली-गलौज शुरू कर दी।
पोखरैरा दक्षिण टोले के लोग प्रशासन से प्रेस के माध्यम से अविलंब कार्रवाई की अपील किया हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma