आनंद शंकर कुमार उर्फ अनूप कुमार जो नवहट्टा निवासी सहरसा के मसोमात पोखर वार्ड सं० 22 में 60 गरीब परिवार के बीच रोजाना राशन सामग्री कर रहें वितरण
नवहट्टा/सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।सहरसा जिले के आनंद शंकर कुमार उर्फ अनूप कुमार द्वारा मसोमात पोखर वार्ड सं० 22 में रोजाना 60 परिवार के बीच राशन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है। बताया जाता है की सहरसा जिले के नवहट्टा निवासी आनंद शंकर कुमार उर्फ अनूप कुमार जो मसोमात पोखर वार्ड no. 22 में राशन सामग्री वितरण गरीब परिवार के बीच करते चले आ रहे है। मालूम होकी जिले के आनंद शंकर कुमार उर्फ अनूप कुमार जो नवहट्टा निवासी सहरसा के मसोमात पोखर वार्ड no. 22 में विगत् 04 दिनों से राशन सामग्री का वितरण 60 गरीब परिवार के बीच में लगातार कर रहें है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आनंद कुमार शर्मा उर्फ अनूप कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को घूमने के दौरान पता चला कि वार्ड में बहुत ऐसे गरीब है जिनके पास लॉक डाउन के कारण बहुत ही खराब स्थिति हो गई है । इसी को देखते हुए मेरे मन में इन लोगों की सेवा की भावना करने की जागी और मैंने लगभग वार्ड के 60 गरीब परिवार को चिन्हित किया और उनको 12 अप्रैल से राशन देना शुरू कर दिया है । जिसमें दाल, चावल, आलू,प्याज़, नमक, मसाला, सोयाबीन, तेल, आटा, साबुन, बिस्कुट, इत्यादि खाद्यान्न शामिल है । इन गरीब परिवार लोगों को हर 02 से तीन दिन पर इतना ही समान फिर दिया जाऐगा । इसके साथ साथ कुड़ा उठाने वाले, पेपर देने वाले और जहां जहां इन्हें गरीब लोग मिल जाते है । उनके घर पर जा कर राशन कीट दिया जा रहा हैं। उक्त कार्य में भरपूर सहयोग देनैवालों मनोज पंडित, रंजीत, धीरज, सी०के० ज्वेलर्स चंदन, श्याम गुप्ता, धीरज महाराज, विकास, नीतीश, प्रिंस, अमित, सहित समस्त महाराज परिवार मुख्य है। श्री आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है की जब तक जिले में लॉकडाउन चलता रहेगा तब तक हमारा ऐ अभियान चलता रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट के सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma