समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की महामारी से हुऐ लॉकडाउन को लेकर जिला वासी परेशान हैं । दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा से किसान हो रहे परेशान । बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर चौर मे भीषण आग लगने के कारण खेत में लगे हुऐ तैयार गेहूं की फसल में आग लग जाने के कारण कई एकड़ में लगी हुऐ तैयार फसल का नुकसान राजबिहारी मंडल, गौरी मंडल, राजकुमार मंडल, लालबहादुर मंडल का हो गया है । जिसकी पुष्टि वहां पर मौजूद समस्त लोगों ने की । आग कैसे लगा ऐ संदेह के घेरे में है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत मंडल की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma