प्रशासन से की फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत लोहागीर पंचायत में जनवितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन नहीं बांटने और पैक्स अध्यक्ष के गोदाम में चावल अवैध ढ़ंग से उतारे जाने की खबर को बनाने गए पत्रकारों के साथ किऐ गये मारपीट की घटना से संवंधित समाचार का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो की अत्यधिक आलोचना को देखते हुऐ समस्तीपुर प्रेस क्लब समस्तीपुर द्वारा एक टीम गठन कर समीक्षा किया गया । जिसमें अवैध रूप से ट्रक से चावल का बोरा उतरने का वीडियो दिखाया जा रहा है । जिसकी पड़ताल करने जब समस्तीपुर जिले से विभिन्न चैनल से जुड़े हुऐ पत्रकारों की एक टीम पंचायत के मुखिया उमेश राय के यहां पहुंचा तो जब पत्रकारों की टीम ने वस्तु स्थिति की जानकारी लेने स्थानीय मुखिया से पुछताछ किया तो उसने उक्त आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है । जहां पर ट्रक खाली हो रही है वहां पर राइस मिल का गोदाम है और ट्रक से चावल की बोरी उतारकर गोदाम में ही रखा जा रहा था । और हमारे पंचायत में जन वितरण प्रणाली डीलर के द्वारा हर महीने समय अनुसार राशन का वितरण किया जा रहा है । जहां तक समाचार की बात की जा रही हैं तो वो भ्रामक ही नहीं मिथ्या करार दिया है वहीं मुखिया उमेश राय ने संबोधित करते हुए पत्रकारों की टीम से कहां की कुछ फर्जी लोग पत्रकारिता का नाम बेचकर क्षेत्रों में कर रहें है गलत उगाही जहां तक इस संवाद की डीलर द्वारा किया जा रहा है राशन वितरण में धांधली वो शख्स किस पत्र से पत्रकार है उन्हें कोई जानता भी नहीं है । वो ग्रामीण है लेकिन इलाके में पत्रकारिता का नाम बेचकर पत्रकारिता को बदनाम कर फर्जी उगाही वर्षों से करते चले आ रहे है। बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले में पत्रकारिता जगत में इनका कहीं कोई नाम है और ना हीं कोई जानता है । अब वास्तविकता क्या है ऐ जिला प्रशासन के द्वारा जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाऐगा । फिलहाल गांव में लोगों के बीच द्विभाषीय वैमनस्यता बढ़ रही हैं । कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma