मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला सुरज नारायण सेवा समिति ने गरीब निःसहायों के बीच बांटे चावल,दाल और आलु ।
राहत सामग्री संस्था के प्रतिनिधि प्रखंड के हरैल तथा रासपुर पतसिया पंचायत में समिति के उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गरीब निःसहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। जिसमें 5 किलो आटा,एक किलो दाल,तथा 5 किलो आलुु शामिल है। इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह,विक्की सिंह, कुन्दन कुमार, रोहित सिंह, विक्रम कुमार हिमांशु सिंह तथा प्रकाश सिंह इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने घर घर जाकर उक्त सामग्री तो पहुंचाया ही,साथ ही सभी को साबुन से हाथ धोने,सोशल डिस्टेंश एवं लाॅकडाउन का पालन करने की सलाह भी दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma