बिहार की राजधानी पटना के कुछेक बड़े अखबारों व कुछ राष्ट्रीय चैनलों के बात छोड़ दे तो अधिकांश मीडिया हाउसों की अर्थव्यवस्था भी कोरोना के कारण उत्पन्न लॉक डाउन ने बिगाड़ कर रख दिया है
अधिकांश पत्रकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की तरह जिनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है बावजूद इसके पूरी कर्मठता के साथ अपने काम में लगे हुए है.
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20)।बिहार की राजधानी पटना के कुछेक बड़े अखबारों व कुछ राष्ट्रीय चैनलों के बात छोड़ दे तो अधिकांश मीडिया हाउसों की अर्थव्यवस्था भी कोरोना के कारण उत्पन्न लॉक डाउन ने बिगाड़ कर रख दिया है विज्ञापन बंद है इस कारण से आय भी बंद है इनमें कार्यरत अधिकांश पत्रकार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की तरह जिनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है बावजूद इसके पूरी कर्मठता के साथ अपने काम में लगे हुए है. कई ऐसे मीडिया हाउस है जहां पत्रकारों को दो-दो तीन-तीन महीने पर वेतन मिलता है ऐसी स्थिति में उनके समक्ष भी कठिन समस्या है.वेब पोर्टल व यूट्यूब चैनल चलाने वालों के समक्ष भी अब आय का कोई विकल्प नहीं बचा है. जिला अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में काम करने वाले पत्रकारों की स्थिति तो और भी बदतर है. बिहार में पत्रकारों के युनियन भी गुटबाजी के शिकार हैं किसी भी संगठन के पास अपना कोई ऐसा फंड नहीं कि जो इस संकटकाल में जरूरतमंदों की सहायता कर सकें. राजधानी पटना में अधिकांश पत्रकारों के अपने मकान नहीं है.वे किराए के मकान मे रहते है पटना के मकान मालिको का रवैया किसी से छुपा नही.जिनके बच्चे निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं उनका फीस देना है लॉक डाउन लंबा खींच जाने के कारण उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचा है . राज्य के 38 जिला मुख्यालयों और अनुमंडल मुख्यालय में पत्रकारिता करने वाले ऐसे हजारों पत्रकार भी संकट काल का सामना कर रहे हैं . ऐसे में राज्य सरकार को इनके लिए भी पहल करनी चाहिए केवल चुनिंदा पत्रकारो को सुरक्षा योजना और पेंशन योजना देने से भला नहीं हो सकता. संकट काल में सरकारी पहल आवश्यक है जो फिलहाल दूर-दूर तक कोई संभव नजर नहीं आ रहा. हालाकि राज्य के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने इस संदर्भ में भरोसा दिलाया है कि नियम कानून के तहत ऐसी संभावनाओं पर अति शीघ्र विचार किया जा सकता है. ( लेखक अनूप नारायण सिंह बिहार के वरिष्ठ पत्रकार है, तथा विगत दो दशकों से बिहार की पत्रकारिता में सक्रिय हैं इन्होंने दैनिक आज दैनिक जागरण समकालीन तापमान ईटीवी बिहार बिहारी खबर समेत दर्जनों मीडिया हाउसों में काम किया फिलवक्त ये बिग गंगा चैनल के एंकर और मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के पटना चीफ ब्यूरो है. ) । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma