थैलेसीमिया ग्रस्त आकिब के मददगार बने शाहबाज आलम धन्य है वह माताएं जिनकी कोख ने ऐसे सपूतों को जन्म दिया है
जहाँ एक ओर दुनिया कोरोना के भय से अपने घरों में कैद है वहीं कुछ देवदूत लॉकडाउन में भी फरिश्ते बनकर अपना रक्त दान कर किसी को जीवन दान दे रहे होते हैं
फलका/कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 ) ।थैलेसीमिया ग्रस्त आकिब के मददगार बने शाहबाज आलम धन्य है वह माताएं जिनकी कोख ने ऐसे सपूतों को जन्म दिया है । जो आपात स्तिथि के बीच जरूरत मन्दों की मदद एवं मानव सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं । जहाँ एक ओर दुनिया कोरोना के भय से अपने घरों में कैद है वहीं कुछ देवदूत लॉकडाउन में भी फरिश्ते बनकर अपना रक्त दान कर किसी को जीवन दान दे रहे होते हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया जब फलका महेशपुर निवासी थैलेसीमिया पीड़ित आकिब 2 साल को कल एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी । इस टीम ने दिया साथ मुसीबत की इस घड़ी में फलका सालेहपुर के युथ ब्लड डोनर्स ब्लड ग्रुप सुप्रीमों सोनु खान जकी की मदद से मासूम को एक यूनिट ब्लड की आपूर्ति एक । युवाओं से मिली । शाहबाज आलम को यह पता चला तो बच्चे को रक्तदान करने तैयार हो गए संकट मोचक बनकर स्वेच्छा से बच्चे को रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया । परिजनों ने रक्तदाताओं को स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma