अपराध के खबरें

एएनएम भुखे मरने को विवश, छ: माह से नहीं मिल रहा वेतन


सरकार के आवंटन के बाद भी नहीं दिया जा रहा वेतन*

सिविल सर्जन बेगूसराय हैं जिम्मेवार

राकेश यादव की रिपोर्ट

बछवाडा़,बेगूसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । कोरोना त्रासदी एवं सम्पूर्ण लाॅकडाउन के बीच आम लोग हीं नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नवनियुक्त कुल 31 एएनएम के समक्ष भी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। विगत छ:माह से वेतन नहीं मिलने के कारण "भुखे भजन न होय गोपाला, लेलो अपनी कंठी माला" वाली पंक्ति फिट बैठने लगी है। अपनी भुखमरी की कहानी सुनाते हुए नवनियुक्त एएनएम कुमारी निगम, बेबी कुमारी, बबीता कुमारी, नुतन कुमारी, मिन्टु कुमारी आदि नें बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 294(12) दिनांक 03 मार्च 2020 के माध्यम से तीन अरब पचासी कडो़ड अनठानवे लाख चौसठ हजार का आवंटन जिले के सिविल सर्जन को वेतन आदि भुगतान हेतु आवंटित की गयी । मगर अबतक हमलोगों के खातों में एक पाइ भी नहीं आया है । वेतन भुगतान को लेकर हमलोगों का प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन से मिलकर वेतन भुगतान हेतु कयी बार गुजारिश की गयी । मगर अबतक भुगतान की दिशा में कोइ पहल नहीं की गयी है। उपरोक्त नवनियुक्त सभी एएनएम नें अतिशीघ्र वेतन भुगतान की मांंग जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से की है । वेतन का आभाव झेल रहे प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, सुजाता कुमारी, कंचन कुमारी, बबीता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रिति रानी, पुजा कुमारी आदि नें सिविल सर्जन के प्रति रोष प्रकट किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live