अपराध के खबरें

आई आंधी तुफान के साथ बारिश ने दर्जनों गरीबों का आश्रम घर छीना


आपदा के तहत मुआवजा देने की राजद नेता ने किया मांग 

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । जिले में आई आंधी - तुफान के साथ बारिश ने दर्जनों गरीबों का घर आश्रय छीन लिया । जानकारी के अनुसार जिले के सिंघिया प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड ०2 के महादलित लोगों का घर तेज आंधी और बारिश में उजड़ गया है । लोग धूप और बारिश में आसमान के साए में जीवन बसर करने पर मजबूर हो गए हैं । इस आंधी पानी ने वार्ड ०2 के महादलित अमला देवी पति लालो सदा, सुगापंखी देवी पति हकरू सदा, मंगली देवी पति चरित्र सदा, दोराई सदा पिता ढक्कन सदा, मकेश्वर सदा पिता पांचू सदा, दुखनी देवी पति विनोद सदा, नंदे सदा पिता खूबलाल सदा, अब्दुल रहमान पिता मोहम्मद शफीक इत्यादि का फुस का घर उड़ गया । अब ऐ लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है । राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी ने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से आपदा के तहत इन पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुऐ कहा है कि आंधी तुफान, वर्षा से पंचायत के दर्जनों गरीब परिवार के साथ साथ महादलित परिवार घर से बेघर हो गये है । अगर इन्हें आर्थिक मदद मिल जाती हैं तो खूले में रहने से मुक्ति मिल जाएगा । उपरोक्त जानकारी वाट्सएप के माध्यम से राजद प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live