अपराध के खबरें

पटना में बढ़ चढ़कर लिया लोगों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया कोरोना से लड़ने का संकल्प



अनूप नारायण सिंह 

पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ देश की एकजुटता का परिचय देने के लिए आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने जगदेव पथ पटना में जनकल्याण क्षत्रिय युवा मंच बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कंकड़बाग में एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने किदवईपुरी में वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता ओम कुमार सिंह तथा चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने बरबट्टा सोनपुर में वेद कुराण के ज्ञाता गुरु रहमान ने नवल किशोर रोड लोहानीपुर में बिहार युथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने बोरिंग रोड में ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक पंडित राकेश जाने श्रीकृष्णापुरी में अरनव मीडिया  इंटरटेनमेंट की टीम ने सगुना मोर गणितज्ञ एमके झा स्पेक्ट्रम एकेडमी के कुमार सौरभ दिलीप कुमार मिश्रा ने बोरिंग रोड में चिकित्सक डॉ राणा एसपी सिंह ने किदवईपुरी में 7 शिक्षामित्र केसर बीके सिंह ने बाजार समिति इलाके में डॉ सुनीत रंजन ने मलाही पकरी चौक इलाके में  विकास शाही व कुमार राहुल ने श्रीकृष्णापुरी आनंदपुर इलाके में विकास चंद गुड्डू बाबा अंजू रोमा ने दीघा इलाके में विवेक विश्वास ने राजीव नगर इलाके में शिक्षाविद मुन्ना जी गोपाल मार्केट नया टोला पटना में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री ख्याती सिंह जगदेव पथ में विश्व सनातन संसद के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह भाजपा नेता शैलेश कुमार सिंह ने बैंक कॉलोनी गोला रोड वरिष्ठ भाजपा नेता संजय प्रताप सिंह ने गोला रोड में शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह ने आशियाना नगर में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने वेटनरी कॉलेज इलाके में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बोरिंग रोड मंटेसरी गली में एन आर आई बिहारी रमेश कुमार शर्मा के आह्वान पर  रूपसपुर ओवरब्रिज  पर निदान आयुर्वेद के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने  कंकड़बाग इलाके में जदयू नेता अरविंद कुमार सिंहछोटू सिंह ने पोस्टल पार्क में दीप जलाकर प्रधानमंत्री के अभियान का समर्थन किया इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से सोशल डिस्टेंस कायम रखने तथा सामाजिक जागरूकता पैदा करके इस महामारी के खिलाफ अभियान चलाने का भी संकल्प लिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live