कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए धर्मवीर सिंह ने क्षेत्र को सैनिटाइज करने का उठाया बीड़ा
सैनिटाइजेशन में लगे धर्मवीर सिंह टीम के वीर योद्धा जवान
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 23 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के बसंतपुर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच कोरोनावायरस को मात देने के लिए जिले सामाजिक कार्यकर्त्ता कभी पीछे नही हट रहे है।जहां लॉकडाउन में असहायों को खाद्य-सामग्री देने या सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए लोगों को जागरूक करने की बात हो।जहां सिवान जिले के सभी सामाजिक कार्यकर्त्ता व युवाओं की टीम हमेशा पहली पंक्ति में खड़े दिखाई दे रही है।जहां कुछ ऐसा ही नजारा सिवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है।जहां सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ हाँथ में ग्लब्स और मुंह पर मास्क समेत पूरे शरीर को सुरक्षा कवच से ढके हुए धर्मवीर सिंह के यूवा सदस्य गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के गांवों कोरोनावायरस त्रासदी में आसपास के सभी क्षेत्रों को सैनिटाइड करने के लिए एक टीम निकाली है।जहां इस टीम में धर्मवीर सिंह के युवाओं की टीम ने ऑटोमैटिक व मैनुअल स्प्रेयर मशीन से सिवान जिले के बसंतपुर मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम को सैनिटाइजड कर सैनिटाइजेशन के कार्य की शुरुआत शुरू कर दी है।जहां उसके बाद धर्मवीर सिंह की यूवा टीम ने प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत के खोड़ीपाकड बाजार व बरवां कला गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य किया है।सामाजिक कार्यकर्त्ता धर्मवीर सिंह ने बताया की इस आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक दल ने सैनिटाइजेशन तैयार करने के लिए डीएस-2 केमिकल उपलब्ध कराया गया उसके बाद मैनुअल व ऑटोमैटिक स्प्रेयर मशीन की खरीदारी कर मंगलवार से ही आसपास के सभी क्षेत्रों को सैनिटाइजड करने के उद्देश्य से टीम पूरे जोर-शोर से कार्य शुरू कर चुकी है। आपकों मालूम हो कि कोरोनावायरस के कहर के बीच मानवता की रक्षा के लिए ऐसे जीवंत उदाहरण पेश करने वाले धर्मवीर सिंह और उनकी पुरी युवा टीम में शामिल सुधांशु तिवारी, श्रीभगवान साह, इत्यादि सभी लोगों का कार्य बेहद सराहनीय और बहुमूल्य योगदान रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma