डॉक्टर समाज में ईश्वर दूत है तो पुलिस समाज इंसान का रक्षक है ।ऐ सत्य है: मृत्युंजय कु० सिंह
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) ।
आज पुलिस मुख्यालय पटना में पुलिस संगठन के तीन संगठनो ने संयुक्त बैठक किया।बिहार पुलिस सर्विस एसोंसोसीएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार, बिहार पुलिस एसोंसीएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कु० सिंह, बिहार पुलिस मेंस एसोंसीएशन के अध्यक्ष धीरज यादव जी बैठक में शामिल हुए।कोरोंना योद्धा पर हो रहे हमले की निन्दा किए।मोतिहारी एवं औरंगाबाद की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । सरकार एवं पुलिस मुख्यालय से माँग की गई कि इस तरह के चंद लोगों को चिन्हित कर के गिरफ़्तार कर सख़्त करवाई होनी चाहिए ।पुलिस , डॉक्टर टीम पे हमला करने वालों पर हत्या का मुक़दमा चलाकर त्वरित न्यायालय से सज़ा दिलाया जाए ।आज बिहार में आरक्षी से लेकर डी॰जी॰पी॰ तक, लगभग एक लाख पुलिसकर्मी दिन रात अपने परिवार को छोड़ कर जनता के लिए अपनी जान जोखिम में डाल के विषम परिस्थिति में कार्य कर रहे है। बिहार पुलिस एसोंसीएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कु सिंह ने वैसे हमला करने वालों PR राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका ) के तहत करवाई करने की माँग किए । आम जनता को बधाई देता हु की लोग लौकडाउन का पालम करते हुए पुलिस को सहयोग कर रहे है।हम सभी पुलिसकर्मी संकल्प के साथ कर्तव्य पथ पर हर परिस्थिति का मुक़ाबला करके कोरोंना पर विजय पाएँगे ।डॉक्टर समाज में ईश्वर दूत है तो पुलिस समाज इंसान का रक्षक है ।ऐ सत्य है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma