आकाशीय वज्रपात की ये घटना बिहार के छपरा जिला के मुफस्सिल थाना के शेरपुर गांव में हुई है जहां सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पटना/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है जहां लोगों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी है जहां छपरा के मुफस्सिल थाना के शेरपुर गांव में हुई घटना में वज्रपात के कारण 15 लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि नौ लोगों की मौत की खबरें बताई गई है।
खेत देखने गए थे सभी मृतक-:
वहीं जानकारी के मुताबिक सभी लोग परवल का खेत देखने गए थे तभी बारिश हो गई जहां इस दौरान सभी लोग एक झोपड़ी में छिप गए थे तभी झोपड़ी पर वज्रपात हो गया और सभी लोग वज्रपात की चपेट में आ गए। वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राम इकबाल सिंह ने भी नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि घायलों को जैसे ही लाया जा रहा है जहां डॉक्टरों की टीम यहां उसका उपचार कर रही है।वहीं स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है जहां स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें अस्पताल लाया जा रहा है मृतक सभी लोग शेरपुर गांव।वहीं प्राप्त खबरों के मुताबिक इस आकाशिय वज्रपात के चपेट में ज्यादातर खलपुरा ,मखदुमगंज व शेरपुर के लोग है जहां कुछ लोग जमीन मापी में तो कुछ लोग कटनी में गए थे।जहां अचानक बारिश होने से सभी एक पलानी में छिपे हुए थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma