विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तेरह स्थित मऊ दियारा में अग्निपीड़ित परिवारों के बीच यूथ ब्रिगेड से जुड़े युवा समाजसेवियों द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।युवा समाजसेवी पी.एस.लाला, उप मुखिया रामसागर गिरी उर्फ मंटू गिरी,सज्जन झा,कुंदन सिंह,अमरनाथ सिंह,मोती राय ने अग्निपीड़ितों के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। लोगों ने कहा कि मुसीबत के समय सहायता पहुंचाना मानव धर्म है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma