अपराध के खबरें

सीवान जिले के सांसद ने भेजा एक करोड़ अनुदान का अनुमति पत्र



कृष्ण कुमार सिंह

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । सीवान की सांसद कविता सिंह ने अपनी सांसद निधि से  एक करोड़ रुपये की अनुमति पत्र सांसद  निधि के संसदीय समिति के अध्यक्ष नई दिल्ली को भेज दिया है।और साथ ही इसका प्रति सांख्यकी मंत्रालय के निदेशक भारत सरकार को भी प्रेषित किया है।जहां सांसद कविता सिंह ने बताया कि पूरे एक करोड़ राशि का उपयोग सिवान जिले में कोरोनावायरस महामारी के रोकथाम में उपयोग किया जायेगा।और आगे उन्होंने बताया कि पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जिले का मॉनिटरिंग कर रही है जहां जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक गतिविधियों का अवलोकन कर उचित परामर्श देते हुए जनता से भी पूर्ण सहयोग करने का अपील करती रहती हूँ । वहीं सांसद ने बताया कि एनडीए के सभी पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं को लॉक डाउन कानून के नियमों का पालन करते हुए प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवम सोशल मीडिया द्वारा  कोरोनावायरस वायरस से बचने के लिये जन जागृति करने का आह्वान करती रहती हूँ साथ ही इस कार्य में लगे सभी चिकित्सक, स्वाथ्य कर्मी, पुलिस, प्रशासन के  लोगों को पूर्ण सहयोग करने की अपील भी करती रहती हूँ । वहीं सांसद ने कहा कि इस जीवनघाती महामारी से तभी निपटा जा सकता है जब हम अपनी राष्ट्रभक्ति व नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते  सरकार के प्रयासों का समर्थन करें। वहीं उन्होंने सांसद कविता सिंह ने  दिनांक 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक बिजली बल्व बुझाकर दीया, मोमबत्ती टार्च, जलाकर राष्ट्रहित में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेदन को समर्थन  करने का आह्वान किया है। मौके पर उपस्थित जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार इस महामारी से निपटने के लिये हर तरह के प्रयास कर रहे है । वहीं जदयू नेता ने कहा कि हम सब तन मन व धन के साथ कोरोनावायरस महामारी से निपटने में लगे हुए है  और आगे उन्होंने बताया  कि 9 मिनट के लिये  बिजली हमलोग बंद करँगे उससे राष्ट्रहित में कोरोड़ों रुपये का बचत होगा जो कोरोनावायरस महामारी में सहायक साबित हो सकता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live