अपराध के खबरें

गरीब लोगों और लॉक डाउन के महामारी के कारण गरीब असहाय लोगों के बीचनवयुवकों द्वारा किया गया लंगर का व्यवस्था



आलोक वर्मा 

हिसुआ/नवादा, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । नवादा जिले के हिसुआ नगर पंचायत के पांचू गढ़ पर नवयुवकों के द्वारा लंगर की व्यवस्था किया गया और गरीब लोगों और लॉक डाउन के महामारी के कारण गरीब असहाय लोगों के बीच लंगर की व्यवस्था भी किया गया । लाभुक लोगों को घरों से बुला - बुलाकर खाना खिलाया गया। नवयुवकों ने इस संबंध में बताया कि जबतक लॉक डाउन रहेगा, तबतक हमारी सेवा चलती रहेगी। हमलोग गरीब भूखे लोग को पेट भरते रहेगें। खाना खिलाना औऱ खिलाने के बाद सभी लोग को सोशल डिस्टेंस में रहने का सुझाव दिया। सैनिटाइजर डिटॉल साबुन समय -समय पर हाथ धोने को कहा और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने कभी गुर सिखाए । मौके पर अंशुमान कुमार वर्मा, राजू सिंह, अश्विनी कुमार, जैकी कुमार, निरंजन सिंह, आदित्य सिंह, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, पीयूष कुमार, मंटू कुमार, रोहित कुमार, साहिल कुमार, रॉकी कुमार, पंचांग चौधरी आदि लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live