विभूतिपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । जिले के विभूतिपुर प्रखंड के बेलामेघ गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया। यह राहत सामग्री चंदा इकट्ठा कर वितरित किया गया। पांच चिन्हित परिवार को एक हज़ार रूपये प्रति परिवार बर्तन खरीदने के लिए अतिरिक्त दिया गया है। कुल एकत्रित राशि 49661/- चंदा से आया।इस कार्य मे पचपैका गांव के ब्रिज किशोर बाबू, फुलचुन बाबू, बच्चा बाबू, सत्यनारायण बाबू ने सामाग्री उपलब्ध कराने मे मदद किया। इन्होंने लेबर खर्च अपने जेब से वहन कर विषम परिस्थितियों में सबकी मदद के लिए खेत मे खड़ा रहकर बांस कटवाए, इकड़ी खरीदे, कोरोना बंदी मे सारा सामग्री बारह किलोमीटर कि दूरी तय कर इकड़ी और छह किलोमीटर की दूरी तयकर बांस ट्रांसपोर्ट किये । चंदा इकट्ठा करने वाले सदस्यों में बुलाकीपुर कि पिंकी जी जो जम्मू से आई है, उन्होंने बढ़ चढकर लोगों कि मदद के लिएं अपना अनुदान दिया। साथ ही टीम के राजेश महतो जो कोहिमा में रहते है पर यह सब देखकर उन्होंने भी बड़ा हिस्सा दान किया। मंजिरि तिवारी, मनमोहन सहित अन्य दाताओं मे सुरेंद्र जी, बबन जी, सपन शाह, हरिओम शाही, शहनवाज़ भाई, अमन बंका, सुनील सिंह, अनिल, मनीष, नरेंद्र, जफर, सुजय, निर्मल, शिखा नायक, अजय, बंबइया से अभिषेक कश्यप, मीडिया के रंजीत रज़क, शशि जी महतो हार्डवेयर नरहन, नितीश भार्गव, दलसिंहसराय से प्रकाश जी, श्रेया बंका, सोनू, अमित, सुरेश आदि ने अनुदान देकर अग्निपीड़ित परिवार की सहायता की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रंजीत कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma