समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
विश्व में भीषण महामारी कोरोना से लाखों लोगों की जान जा चुकी है इस दौरान पूरी दुनिया मे लॉक डाउन लगा हुआ है और जो देश इस लॉक डाउन का पालन गंभीरता से नही किया व्व देश मे कोरोना से लाखों लोग संक्रमित हो चुके है और हजारो लोग रोज मर रहे है बहुत सारे डॉक्टर जो इलाज करते है उनकी मौत हो चुकी है नर्से संक्रमित होकर मार चुकी है बहुत सारे सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले मर चुके है अगर अब भी लोग संभाल जाए तो इस बीमारी को रोक जा सकता है।देश में समय रहते लॉक डाउन लगा दिया गया और इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार काफी गम्भीर है इस महामारी के संक्रमण से इसलिए सभी जगहों पर पुलिस के सख्ती धीरे धीरे बढती जा रही है जो मानव जाती और देश दुनिया के लिए भलाई खो पाएगी।इसी दौरान बिहार के समस्तीपुर में लगातार पुलिस सख्ती बरत रही और रविवार से जुर्माना और मुकदमा का सिलसिला भी सुर कर दिया है।
इसी बीच पुलिस के द्वारा बहुत ही उपयोगी और मानव कल्याण के लिए एक गाना गाया गया जो इस प्रकार है।
इस दुनिया मे बीमारी आई है करोना
तुम डरो ना घर मे ही रहो ना
बाहर ना निकलोना
जिंदिगी हर कदम एक नई जंग है
जंग में जीत जाएंगे हम जीत जाएंगे हम तुम अगर संग हो।
सख्ती के साथ साथ सभ्य लोगो से मार्मिक अपील अनुरोध और सहयोग करने की मांग भी कर रहे है।
कृपया देश वाशियो घर मे ही रहकर मानव जाति के लिए और देश के लिए हमलोग अहम योगदान कर सकते है
कृपया घरों में रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma