वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न को आत्मसात करते हुए शुक्रवार को नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) ने मणिकर्णिका घाट एवं सिंधिया घाट पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी । घाट पर शवदाह करने के लिए उपस्थित सैकड़ों नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई । चाय पान एवं अन्य सामग्री बेच रहे दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचने के लिए दूरी बनाए रखने की जानकारी दी गई । नागरिकों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा गया की कोरोनावायरस से निपटने का एकमात्र उपाय घर में रहना है । संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से सभी को जानकारी देते हुए बताया कि घर से बाहर न निकलना लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करना ही कोरोना संक्रमण का एक मात्र इलाज है। सावधानी संयम और सतर्कता से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है । आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकले घर पहुंचने पर हाथ और पैरों को साबुन से धोएं । घाटों पर इकट्ठे ना खड़े हो दो- दो मीटर की दूरी बनाए रखें मास्क का उपयोग करें । जागरूकता एवं राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध के इस आयोजन में काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी आदि उपस्थित रहे । उपरोक्त जानकारी मीडिया कर्मियों को राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी ने दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma