अपराध के खबरें

" मैं बेगूसराय का बेटा हूँ " कार्यक्रम के तहज बेगूसराय में सैकड़ों नौजवानों ने आज एक दिवसीय रखा उपवास


उपवास तोड़ने से पहले अपने आस पास के 11 जरूरतमंद परिवार को दिया भोजन सामग्री 

अनूप नारायण सिंह 

बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । " मैं बेगूसराय का बेटा हूँ "कार्यक्रम के तहज बेगूसराय में सैकड़ों नौजवानों ने आज एक दिवसीय उपवास रखा उपवास तोड़ने से पहले अपने आस पास के 11 जरूरतमंद परिवार भोजन सामग्री दिया । इस कार्यक्रम का खासियत यह हैं कि जिस परिवार को भोजन सामग्री दिया जाता हैं उसका तस्वीर खींचना या नाम का चर्चा मना हैं । इस कार्यक्रम का आह्वान पूर्व एमएलसी, अभिनेता भूमिपाल राय ने किया है । इस कार्यक्रम में समाजसेवा, विभिन्न राजनीति दल के लोग, कलाकार, साहित्यकार, खिलाड़ी जुड़े हैं । आज 341 लोगों ने इस कार्यक्रम के समर्थन में उपवास रखा हैं । 3751 परिवार तक भोजन सामग्री पहुंचाया गया । तथा हर सदस्य 11 -11 व्यक्तियों को इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे ताकि इस कार्यक्रम को विस्तारित किया जा सके । जिससे बेगूसराय में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके । कार्यक्रम को सफल बनाने में बेगूसराय के चर्चित समाजसेवी रजनीकांत पाठक का भी अहम योगदान रहा उन्होंने भी बेगूसराय दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाया उनके सहयोग से भी हजारों लोगों के बीच में खाने-पीने की वस्तुएं वितरित की गई है विदित है कि रजनीकांत पाठक भूमि पाल राय और उनकी टीम के द्वारा विगत 13 दिनों से बेगूसराय दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर में युद्धस्तर पर गरीब लाचार बेसहारा लोगों के बीच खाने-पीने की वस्तुएं वितरित की जा रही है बेगूसराय में साईं की रसोई भी इनके इस अभियान को मदद कर रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live