बिहार से बाहर फंसे बिहारीयों और नालंदा वासीयों को घर वापस लाए सरकार, हिमांशु ने मुख्यमंत्री से किया मांग
बिहारशरीफ/नालंदा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए लागू किये गये लॉक डाउन के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार समेत विभिन्न राज्यों के मजदूर एवं छात्र अलग अलग राज्यों में फंसे हुए हैं। लॉक डाउन के कारण उनके सामने खाने पीने की बड़ी समस्या है। कई राज्य सरकारों ने पहल करते हुए अपने लोगों वापस गृह राज्य लाने का प्रबंध किया है परंतु इस दिशा में बिहार सरकार की अब तक कोई पहल नहीं दिखी है। सरकार द्वारा कोई पहल ना होता देख नालंदा के चर्चित चेहरा हिमांशु कुमार सिंह खुद छात्रों और मज़दूरों की मदद को आगे आए हैं।
हिमांशु आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक हैं तथा नालंदा के डिहरि से निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हैं. श्री सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि बिहार से बाहर फंसे बिहारीयों को राज्य सरकार बिहार लाने का प्रबंध करे अगर सरकार नहीं कर सकती है तो जितना बस चाहिए नालंदा के लोगों के घर वापसी के लिए मैं देने को तैयार हूं।
श्री सिंह ने बाहर फंसे नालंदा वासीयों और बिहार वासीयों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ़ नाराज़गी जताई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma