सभी जनप्रतिनिधियों को आम जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ कर मदद करनी चाहिए।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अधयछ हेमंत कुशवाहा ने सिवान जिले के पचरूखी के कई गांवों का दौरा किया। जहां इस दौरान उन्होने इस कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की घडी मे गरीब असहाय लोगो के बीच खाने पीने का राशन का वितरण किया। वहीं इन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा की इस लाक डाउन कानून के धरातल पर कुछ नही है जहां गांवों के कुछ नेता अपना नेतागिरी किस्मत चमकाने में लगे हुए हैं।इस मौके पर उन्होंने पचरुखी प्रखंड के बलूआ टोला के सभी ग्रामीण सदस्य से मिला और उनके दुख दर्द को जाना जहां हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर मृत्युंजय कुशवाहा अजय राजेश इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma