समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । श्री संत गृहस्थ सेवा परिषद् प्रयाग राज के राष्ट्रीय सचिव स्वामी सत्यानंद जी के हवाले से प्रवक्ता प्रो० प्रवीण कुमार झा प्रेम ने बताया कि विगत् सतरह अप्रैल को पालघर( महाराष्ट्र) में संत के नृशंस हत्या की उच्चस्तरीय जाँच करें, महाराष्ट्र सरकार और उचित संविधान सम्मत सजा भी दें। भारतीय संस्कृति के रक्षार्थ श्री संत गृहस्थ सेवा परिषद् सदैव तत्पर है ं और भारत में लागू लाँक डाउन के नियम का पालन करते हुए अपनी माँग के लिए सरकार से आश्वासन चाह रहा हैं, भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं हो, इसका भी आश्वासन दे सरकार। अपने इस माँग पर सहमति एंव अगामी रणनीति के लिए सचिव स्वामी सत्यानंद जी ने दूरभाष पर परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी माधवानंद जी महाराज, उपाध्यक्ष सत्यानंद गिरी, संचालक आचार्य प्रभाशंकर जी एंव कोषाध्यक्ष साध्वी नेहा भारती से संपर्क स्थापित कर चुके हैं, साथ ही अखारा परिषद प्रयाग राज को अधिसूचित कर चुके हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma