सोशल डिस्टेंस का पालन करें व्यापारी भाई
बैठक में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं के उचित रेट व सोशल डिस्टेन्स में दूरी बनाकर गोले बनाएं। व्यापारी भीड़ एकत्र न होने दें धर्म स्थल बन्द रहेंगे।
डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी
गोवर्धन/मथुरा, उत्तर प्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) ।
गोवर्धन में धर्मगुरु औऱ व्यापारियों के साथ आवश्यक बैठक कर कोरोना जैसी बीमारी को हराने में सहयोग करने को कहा है। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉक डाउन के अनुपालन में प्रशासन ने थाना परिसर में व्यापारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ साथ अलग अलग धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में स्पष्ट निर्देश हैं कि लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं के उचित रेट व सोशल डिस्टेन्स में दूरी बनाकर गोले बनाएं। व्यापारी भीड़ एकत्र न होने दें धर्म स्थल बन्द रहेंगे। राहत सामग्री वितरण को लेकर भी चर्चा हुई। जगह जगह सेनेटाइजर किये जाने पर भी बात हुई। सभी ने प्रशासन एवं शासन के कार्यों की सराहना की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma