सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 ) । वर्तमान में कोरोना कोविड-19 वैश्विक आपदा को रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निदेशों में घर से ही जागरूकता अभियान चला रहे है। स्टे होम स्टे सेफ के संदेश के साथ प्रतिदिन नई-नई गतिविधियों के माध्यम से अपने घरों में रहकर लाॅक डाउन के नियमों के पालन करते हुए वयायाम, योग,पोस्टर इत्यादि से सोशल मीडिया में फेसबुक, व्हाट्सएप,स्टेटस, से जागरूकता अभियान चला रहे हैं।लॉक डाउन मे भी अच्छी बात है वो हर कीमत पर वर्कआउट और योग से खुद को फिट रखना चाहते हैं साथ ही सबको दुरुस्त रहने का संदेश दे रहे हैं विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय इम्यूनिटी मजबूत रखना बहुत प्रोत्साहित करने के लिए रोज व्यायाम और योग करना चाहिए। लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करते हुए समय निकालकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम व बचने के उपाय के लिए घर में ही वहीं पोस्टर ,फोटो,वयायाम, वीडियो संदेश आदि से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों, परिवारजनों, परिचितो तथा देशवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं उनके अनुसार फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस आदि पर हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकते हैं सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने की अपील की । आलोक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है लोगों को निरंतर घर में रहने की अपील करते हुए नाक, मुंह, आंखों को बार बार न छुए तथा हाथो को समय समय पर तीस सेकंड तक अच्छी तरह से साफ करें तथा व्यक्तिगत या सामाजिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से बचने की सलाह दे रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma