समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ, भातू चौक के समीप आग लगने की वजह से 25 घर जलकर राख हो गई, जिसके कारण काफी क्षति हुई । जिसकी वजह से वहां के लोगों को स्कूल के निदेशक की तरफ से कुछ राशन के समान उपलब्ध करवाया गया । यह सहयोग आदर्श बाल विद्यालय के निदेशक (दिनेश प्रसाद साह), कृष्णा सर और गणमान्य लोगों की सहायता से हो पाया है । मौके पर स्कूल के निदेशक ने कहा की हमारी कोशिश यही रहेगी कि हमसे जितना संभव हो उतना जरूरतमंदों की मदद कर सके और आप सब से निवेदन है कि घरों में सावधानी बरतें एवं lockdown का पालन करें, और घर से कम निकले। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma