अपराध के खबरें

नीम, तुलसी की पत्तियों से खुद घर पर बनाए प्राकृतिक सैनिटाइजर : पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत नत्थुद्वार निवासी पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा ने कहा की नीम, तुलसी की पत्तियों से खुद घर पर बना सकते है आम जन प्राकृतिक सैनिटाइजर ।  समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार पंचायत में महादलित बस्ती में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया । महिलाओं को खासकर जागरूक किया गया, प्राकृतिक सैनिटाइजर दिया गया एवं नीम के डालियों को घर पर टांगा गया । वहीं कोरोनावायरस से बचाव के लिए त्रिपुरारी झा ने कहा  कि सैनिटाइजर के रूप में नीम - तुलसी का पत्ता है, नीम प्राकृतिक सेनीटाइजर है जो वातावरण को सैनिटाइजर करने की क्षमता रखता है, हम अपने घरों पर भी स्वयं प्राकृतिक सैनिटाइजर बना सकते हैं । इसके लिए नीम का पत्ता को अच्छा से साफ कर पानी में डाल दें एवं उसे आग पर उबालें इनमें तुलसी का पत्ता, अलबेला, अदरक, नींबू, लॉन्ग, मरीच, कपूर, पानी का एक चौथाई भाग जब बचे तो उसे निकाल ले एवं सूती कपड़ा में अच्छा तरह से छानकर बोतल में रखकर इसका उपयोग करें, दो-तीन बूंद हाथ पर रख कर आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं जितनी भी कीटाणु हाथ में रहेंगे मर जाएंगे एवं इसका छिड़काव आप घर आंगन में कर सकते हैं जिससे गंदगी कीटाणु नहीं आ पाएगा, घरों में  घर के आगे  नीम का डाली जरूर टांगे ताकि स्वच्छ हवा मिल सके आपको वैसे भी हमारे पूर्वज चैत महीना में नीम के पत्तों का उपयोग किया करते थे दैविक दृष्टिकोण से भी शुभ माना गया है त्रिपुरारी झा ने कहा कि पांच तत्वों से बना इस शरीर को सैनिटाइजर हेतु पांच पौधे का होना आवश्यक है नीम, तुलसी ,बरगद, पाकड़, पीपल, जामुन यह वृक्ष शुद्ध ऑक्सीजन देकर वातावरण को शुद्ध बनाता है, कोरोना वायरस बचाव हेतु नीम का पौधा महत्वपूर्ण माना गया है नीम के पत्ते खाने से फोड़ा, फुंसी, बुखार एवं वायरस जैसे बीमारियां जल्दी नजदीक नहीं आती, सभी लोगों को चाहिए कि रात में सोते  समय हल्दी, अदरक, नीम तुलसी, लॉन्ग, मरीच इन सभी के पत्तों का काढा निमित्त रूप से सेवन करें जिससे कोरोना के वायरस ही नहीं बल्कि स्मॉल, पॉक्स जैसे वायरस से बचा जा सकता है वैसे कोरोना वायरस का बचाव एवं सर्वोच्च इलाज लॉक डाउन ही है । वहीं पर्यावरण प्रेमी ने कहा कि जब से मनुष्य के रहन-सहन में परिवर्तन आया है तब से धीरे-धीरे लोग प्रकृति से दूर होते चले जा रहे हैं, उसी का यह नतीजा है कोरोना वायरस, अब भी वक्त है लोक संभल जाए, प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करे, उनके साथ चलें नीम के पत्ते  का उपयोग करें,  हम सभी को इम्यूनिटी बूस्ट की जरूरत है क्यों ना हम नीम ट्राई करें एवं बीमारियों को दूर भगाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं इस मौके पर राजेश कुमार, मनीष कुमार, दिलीप सदा ने घर घर जाकर सहयोग किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live