विमल किशोर सिंह
16अप्रैल 2020
( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/ मेजरगंज थाना क्षेत्र के हीरोलवा गांव में पट्टीदार से भूमि विवाद के कारण मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं उसकी बेटी और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान हीरोलवा गांव निवासी भजन महतो उम्र लगभग 56 वर्ष के रूप में की गई है. घटना मंगलवार देर शाम की है. इस घटना के संबंध में मृतक के दामाद रामजी महतो के बयान पर स्थानीय थाने में मंगलवार की देर शाम दर्ज की गई. जिसमें सिकन्दर महतो,पप्पू कुमार, राजकिशोर महतो,सुभाष महतो, जिनिस महतो,संजय महतो,एवं चून्नू महतो को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके ससुर बगल के गांव थाना क्षेत्र के अखडीहा में रहते थे, उन्हें लड़का नही है. जमीन में हिस्सेदारी को लेकर उसके चचेरे ससुर सिकंदर महतो से विवाद चल रहा था. मंगलवार को वह अपनी पत्नी और ससुर के साथ गेहूं का दौनी करवा रहा था. इसी क्रम में सभी आरोपियों ने लाठी डंडे एवं फरसे से लैश होकर खेत पर पहुंचे और उसके ससुर के साथ मारपीट करने लगे.बीच बचाव करने पर उसे एवं उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल मेजरगंज में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में ही ईलाज के दौरान भजन महतो की मृत्यु हो गई.
थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात को ही एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Published by,-Vimal Kishor Singh