बिना जान की प्रवाह किए मानवता सेवा करना ही हमारा उद्देश्य- प्रशांत पंकज
उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 )।जिला अंतर्गत उजियारपुर विधान सभा की विभिन्न गावों की दौरा कर इस कोरोनावायरस जैसे महामारी में युवा जदयू के राष्टीय सचिव प्रशांत पंकज अपने जान को जोखिम में डाल खाद्य सामग्री का वितरण जारी रखे हैं जिसमें पंचायतों एव गांवों में गरीब व निःसहाय लोगों के बीच जाकर खाद्य सामाग्री के साथ-साथ अन्य राहत समानों का वितरण कर रहे हैं राहत सामानों को वितरण करते हुए प्रशांत पंकज ने अपने सम्बोधन में कहे कि जीवन यापन के लिए दैनिक आय पर निर्भर रहने वाले गरीब व असहाय लोगों का एक बड़ा वर्ग जिसके पास राशन कार्ड नहीं है,ऐसे गरीब लोगों को राज्य सरकार व जिला प्रशासन से अवगत कराने की बात भी कही। साथ ही उन्होने कोरोना सक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जागरूक करते हुये लोगों से समाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। उन्होने कहा की किसी भी परिस्थिति में सोशल डिस्टेन्स बनाये रखना जरूरी है,अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी बहुत ही गंभीर हो जायेगा। लॉक डाउन में लोगों को घर में अपने परिवार के बीच रहने की सलाह देते हुये, लोगों से हर एक घंटे में हाथ को साबुन से धोते रहने की भी अपील की। वहीं महिसारी पंचायत में पूर्व पंचायत समिति गणेश राय व विक्की राय, पतैली पूर्वी में वार्ड सदस्य अकल चौधरी व मनीष कुमार, पतैली पश्चिम में मिथिलेश कुमार व अवधेश कुमार, उजियारपुर व लखनीपुर महेशपट्टी में वरूण साह की अगुआई में लगभग पांच हजार से ऊपर निसहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण की गयी। मौके पे राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने में जद (यू)नेता राम शकल महतो, अमरेश कुमार महतो, डॉ. विवेक दत्त, पल्लव पारस, प्रदीप कुमार, अजय शर्मा, संतोष कुमार, अनिल कुमार, रामप्रीत सिंह, कारो राय शामिल थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma