अपराध के खबरें

अलौली प्रखंड अंतर्गत मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, हॉस्पिटल में मौत के बाद समर्थकों पर पुलिस ने लगाया बदसलूकी का आरोप


अंगद कुमार यादव 

बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई । इसके बाद कई समर्थक हॉस्पिटल पहुंचे । पुलिस ने कोरोना खतरे को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की बात की तो समर्थक भड़क गए और जवानों के साथ हाथापाई करने लगे । उक्त वाक्या बेगूसराय सदर हॉस्पिटल की है । बताया जाता है कि अलौली में अपराधियों ने मारी गोली घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीशचंद्र बसु की अपराधियों ने गोली मार दी । जिन्हें आनन फानन में परिजनों और उनके समर्थकों ने इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इसके बाद समर्थकों में अफरा तफरी का माहौल हो गया । उसके बाद समर्थकों ने जमकर किया हॉस्पिटल में हंगामा । अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को सोशल डिस्टेंस रखने की बात कहने लगे । जिसके बाद उल्टे परिजन और समर्थक पुलिस के साथ ही बहस करने लगे और देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया । उनलोगों ने पुलिसकर्मी पर निशाना साधते हुए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगे । वहीं उग्र समर्थक पुलिसकर्मी के साथ काफी देर तक हंगामा करते रहे और साथ ही पूर्व मुखिया के ताकत की धौंस दिखाते रहे । हंगामा बढ़ता देख नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया । इस दौरान जबरन समर्थकों ने शव की बिना पोस्टमॉर्टम कराए लेकर चले गए । मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अंगद कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live