अपराध के खबरें

मिथिला हिन्दी न्यूज के खबर का असर: नवादा के अनुमंडलाधिकारी हुऐ मुअत्तल, विधायक को पास जारी करना पड़ा महंगा मुख्यमंत्री के आदेश पर किए गए सस्पेंड


 

मिथिला हिन्दी न्यूज में 19 तारीख को प्रमुखता से भाजपा विधायक के बेटे को कोटा से लाया गया बिहार, मुख्यमंत्री पर सीवाईएसएस ने बोला हमला जिसके मद्देनजर सीवाईएसएस समेत कई विपक्षी दलों ने बिहार से बाहर फंसे बिहारियों को बिहार लाने की मांग शुरू कर दी थी।

उजैन्त कुमार की रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । नवादा जिले के सदर अनुमंडलाधिकारी को भाजपा विधायक को पास जारी करना पड़ गया मंहगा । राज्य सरकार ने नवादा के एसडीओ को मुअत्तल कर दिया है । सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बिहार इपीडेमिक डिजीज कोविद -19 नियमावली -2020 के तहत कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है । इसके कारण पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है ।लॉकडाउन के दौरान अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही अंतर्राज्यीय पास निर्गत किया जा सकता है । सामान्य परिस्थितियों में पास निर्गत नहीं किया जा सकता है । बताया जाता है की सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अनुशासनिक कार्रवाई के लिए नवादा के डीएम से रिपोर्ट माँगी गई थी। डीएम की रिपोर्ट पर सरकार ने एसडीओ को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है । मालूम है की भाजपा नेता और हिसुआ ( नवादा ) से विधायक अनिल सिंह ने कोटा में फँसे अपने बेटा-बेटी और पत्नी को कुछ दिन पहले ही वापस बिहार बुलाया था । जिसके लिए नवादा जिला प्रशासन ने उन्हें वाहन पास जारी किया था । विधायक अनिल सिंह ने 16 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक लाॅक डाउन में बेटे को लाने के लिए ऑर्डर करवाया था । वहीं विधायक अनिल सिंह ने इस मामले पर ब्यान भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे बेटा, बेटी और पत्नी कोटा में थे । लॉक डाउन के कारण से सभी कोचिंग संस्थान बंद हो गए । लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुये, ऐसा निर्णय लेना पड़ा।
बच्चे रोज फोन कर रहे थे तो मैंने परिवार को कोटा से बिहार लाने के लिए नवादा प्रशासन से अनुमति मांगी । अनुमति मिलने के बाद रोड द्वारा गया और परिवार को लेकर आ गये । मैंने राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही परमिशन ली थी । वहीं विपक्षियों ने नवादा अनुमंडलाधिकारी के निलंबन पर सवाल करते हुए पूछा कि पास पाने वाले भाजपा विधायक पर लॉकडाउन तोड़ने का मुक़दमा कब दर्ज होगा । वहीं पार्टी के प्रवक्ता डॉ० दानिश रिजवान ने कहा कि कुर्सी जाने के डर से विधायक पर नहीं की जा रही है कार्रवाई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live