पूर्व इंसपेक्टर व मधुबनी ज़िला के बेनीपट्टी अनुमण्डल के सहरोल गाँव निवासी मो0 साजिद हुसैन(हीरा बाबू) के लड़के डॉ0 नजमूस शहर साक़िब कि साढ़े तीन साल कि बच्ची अमल हयात ने कोरोना वायरस से प्रभावित होकर अल्लाह त़ाला से इस वायरस को खत्म करने के लिए नेमाज़ पढ़कर रोते व गिड़गिड़ाते हुए अपने तूतलाती हुई ज़बान में दुआ करती है के ऐ अल्लाह कोरोना से तमाम इन्सानों को महफूज़(सुरक्षित) रख ।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अप्रैल, 20 ) ।
सोशल मिडिया पर एक मासूम सी छोटी बच्ची का विडियो वायरल हो रहा है जाँच करने पर पता चला की समस्तीपुर बाज़ार समिति के पूर्व इंसपेक्टर व मधुबनी ज़िला के बेनीपट्टी अनुमण्डल के सहरोल गाँव निवासी मो0 साजिद हुसैन(हीरा बाबू) के लड़के डॉ0 नजमूस शहर साक़िब कि साढ़े तीन साल कि बच्ची अमल हयात ने कोरोना वायरस से प्रभावित होकर अल्लाह त़ाला से इस वायरस को खत्म करने के लिए नेमाज़ पढ़कर रोते व गिड़गिड़ाते हुए अपने तूतलाती हुई ज़बान में दुआ करती है के ऐ अल्लाह कोरोना से तमाम इन्सानों को महफूज़(सुरक्षित) रख । मालूम हो के डॉ• नजमूस शहर साक़िब अपनी फैमिली के साथ दुबई में रह रहें हैं और हर साल स्कूल बन्द होने पर बच्चों के साथ घर आया करते थे । लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण तमाम जगह लॉकडाउन लग जाने कि वजह से वो अपने देश नहीं आ सके जिसके कारण बच्चें प्रभावित हो गये और घरों के अन्दर लगातार रहने से घबरा व परेशान होकर अल्लाह से कोरोना वायरस से छुटकारा के लिए दुआ की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सैयद मनज़रूल जमील की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma