खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20) । कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाई है।उसमें से एक लॉकडाउन भी है। इस लॉकडाउन को पालन करने से फायदे तथा उसके तोड़ने से होने वाले नुकसान को लेकर भिन्न -भिन्न तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। हर थाने में थानेदार तथा पंचायत स्तर पर मुखिया द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से इससे संबंधित व्यापक पैमाने पर प्रचार -प्रसार भी हुआ। कई दिनों तक सड़क पर चलने वालों से पुलिस हाथ जोड़ मना भी की ।बावजूद कुछ लोग को सडकों पर बे वजह मटरगश्ती करते नजर आए ।जिसको लेकर खगड़िया पुलिस ने वैसे लोगों को अपने पुलिसिया अंदाज में समझया। मटरगश्ती करने वाले युवकों को लगाए उठक बैठक के साथ लोगो पर डंडे बरसाए गए ।उसके बाद सड़को पर पूरी तरह से आवागमन ठप दिखा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma