विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/जिले में सोमबार, मंगलवार एवं गुरुवार के शाम तेज आंधी पानी व जमकर ओलावृष्टि हुई. इससे आम, लीची एवं खेतों में लगे गेहूं का फसल पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर है. सीतामढ़ी में कई जगहों पर बिजली के तार पड़े. इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही. बारिश से खेत और खलिहान में पानी भर गया. रीगा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार संध्या लगभग 7 बजे जमकर ओलावृष्टि एवं बारिश हुई. किसानों के चेहरे पर पूरी तरह से मायूसी छाई हुई है. एक तो कोरोना के संक्रमण से त्रस्त है तो दूसरी ओर प्रकृति का प्रकोप भी जारी है.जिले के किसानों में मायूसी छाई हुई है.
Published by -Vimal Kishor Singh