विलखते परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे स्थानीय विधायक
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । मोरवा प्रखंडान्तर्गत हलई ओपी क्षेत्र के दरबा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक पांच वर्षीय बालक की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी है।कई दिनों बाद मंगलवार की सुबह को बालक की सड़ी हुई लाश, घर के निकट पानी टंकी के पास एक झाड़ी नुमा गड्ढे से बरामद की गई है। मृत बालक की पहचान स्थानीय मंजय राय के पुत्र पांच वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में की गई है।शव की पहचान होते ही माता शोभा देवी छाती पीट पीट कर रोने लगी। सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया।
विदित हो कि 31 मार्च से उक्त बालक घर से गायब था। परिजनों द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा बालक के अपहरण के संबंध में चारों ओर प्रचार किया गया।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार एक दिन पूर्व पुलिस को भी सूचना दी गई।पुलिस द्वारा लिखित शिकायत का आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया गया था।अचानक मंगलवार की सुबह बालक की लाश मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी है।समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नही हुई।पुलिस मामले की जांच कर रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma