बाबा हरिहर नाथ महादेव मंदिर हरिहरपुर खेड़ी में पुलिस ने लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों को समझा कर मंदिर परिसर से हटाया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । कोरोना वायरस में भोलेनाथ की सवारी बसहा ने हरिहर नाथ महादेव मंदिर में पीने लगे श्रद्धालुओं से दूध । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के हरिहरपुर खेड़ी गांव में स्थित हरिहर नाथ महादेव मंदिर में भोले बाबा की सवारी नंदी ( बसहा ) द्वारा भक्तों से दूध पीने लगे । इस बात की खबर लगते ही सैकड़ों महिलाओं सहित बच्चों की भीड़ एकत्रित होकर चम्मच से बसहा बाबा को दूध पिलाने लगें । बताया जाता है की बाबा हरिहर नाथ अंकुरी महादेव मंदिर हरिहरपुर खेढी में बीती रात से ही शिवालय में ही स्थित बसहा की मूर्ति द्वारा जल एवं दूध पीने की चर्चा जोरों पर है। कल देर शाम गांव के ही एक भक्तों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। यह जानकारी लोगों में फैलने के बाद लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में सुबह से ही जुटी हुई है । जिसकी सूचना पाकर बाबा हरिहर नाथ महादेव मंदिर हरिहरपुर खेड़ी में पुलिस पहुंची और लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों लोगों को समझा-बुझाकर लॉक डाउन के आदेशों की अवहेलना नहीं करने की नसीहत दी तथा लोगों को समझा-बुझाकर मंदिर परिसर से अपने घर को वापस भेजा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशंवत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma