दरभंगा प्रमण्डलीय आयुक्त ने समस्तीपुर समाहणालय से विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु दोनों जिला के सीमा क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के संबंध में किया विचार विमर्श
पुलिस महानिरीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने ढेपुरा (दलसिंहसराय) - रसीदपुर (बछवाड़ा) बॉर्डर NH 28 का निरीक्षण किया।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।
बेगूसराय जिला में कोरोना वायरस से संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बेगूसराय से सटे समस्तीपुर सीमा क्षेत्र (रोसड़ा और दलसिंहसराय) को सील किया गया है। वहीं समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक मिथिला दरभंगा श्री अजिताभ कुमार, दरभंगा प्रमंडल आयुक्त श्री मयंक बड़बड़े, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु दोनों जिला के सीमा क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के संबंध में विचार विमर्श किया।
बेगूसराय जिला में कोरोना वायरस से संक्रमण के पॉजिटिव मामले आए हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बेगूसराय से सटे समस्तीपुर सीमा क्षेत्र (रोसड़ा और दलसिंहसराय) को सील किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने ढेपुरा (दलसिंहसराय) - रसीदपुर (बछवाड़ा) बॉर्डर NH 28 का निरीक्षण किया। उक्त मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने स्थल निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों से बात कर लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा और अपने अपने क्षेत्र के लोगों तक यह संदेश देने का निर्देश दिया। उपरोक्त जानकारी ईमेल के माध्यम से ऋषभ राज सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सह अपर समाहर्ता समस्तीपुर के पत्रकारों को द्वारा दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma