छात्र छात्राओं को घर बैठे शिक्षा संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । नोवेल कोरोना वायरस को देश में हुए लॉकडाउन के बाद सभी लोगों ने अपने जीने का तरीका भी बदल डाला है जहां लोग अपने घरों में रहकर सभी जरूरत की चीजों को पूरी कर रहे है और ऐसी विषम परिस्थिति को देखते हुए सिवान जिले के गुरुकुल महावीरी शिशु विद्या मंदिर, लखराव सीवान ने एक अनोखी पहल शुरू की है। शजहां स्कूल के निदेशक श्री राम प्रवेश प्रसाद और प्रधानाचार्य राजन कुमार ने अपने विद्यालय के सभी बच्चों का कक्षानुसार व्हाट्सएप्प ग्रुप बना लिया और उसके माध्यम से नर्सरी से लेकर ऊपर तक के कक्षाओं में प्रश्न पत्रों को भेजकर विद्यालय के बच्चों की ई परीक्षा प्रारम्भ कर शुरू कर दी है। आपकों बता दें कि गुरुकुल महावीरी शिशु विद्या मंदिर शलखराव सिवान के अभिभावकों ने इस व्यवस्था को बहुत सराहा है। जहां इस ई परीक्षा और ई पाठ्यक्रम के द्वारा घर पर ही बच्चों को नियत समय मे पढ़ाने की इस पहल ने अभिभावकों की एक बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है जहां गुरुकुल महावीरी शिशु विद्या मंदिर के निदेशक श्री राम प्रवेश प्रसाद ने मिडिया को बताया कि अभिभावकों के निर्देश में हो रही इस मर्यादित परीक्षा में अभिभावकों का योगदान बेहद ही प्रशंसनीय है।वहीं प्राचार्य राजन कुमार के अनुसार आगे भी हम लोग बच्चों को अगली कक्षा का पाठ्यक्रम भेजकर पढ़ाई की निरंतरता बनाये रखेंगे इसलिए की सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य बनाने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma