कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन में मनमानी हरकतें कर रिश्तों को तारतार कर रहे हैं और सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश करते हैं
मामला पटना जिले की है जहां लड़की अपने मायके गई थी, इसी दौरान लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वो अपने पति के घर नहीं आ सकी। पति के बुलावे के बाद भी जब महिला नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन में मनमानी हरकतें कर रिश्तों को तारतार कर रहे हैं और सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश करते हैं।ताजा मामला पटना जिले की है जहां लड़की अपने मायके गई थी, इसी दौरान लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वो अपने पति के घर नहीं आ सकी। पति के बुलावे के बाद भी जब महिला नहीं आई तो पति ने दूसरी शादी कर ली।
पूरा मामला पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना इलाके का है। भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं। इस बीच धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए कहा।हालांकि, लॉकडाउन के कारण पति के बुलावे पर भी धीरज की पत्नी मायके से वापस नहीं आ सकी। इसी बात से गुस्साए धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया। उसने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही धीरज की पहली पत्नी को हुई तो उसने दुल्हिन बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अपने पति की दूसरी शादी की जानकारी पाते ही पहली पत्नी ने अपने पति और ससुर पर दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए दुल्हिनबजार थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर दुल्हिनबजार पुलिस ने पति धीरज कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma