अपराध के खबरें

पटना में कोरोना संक्रमण के लेकर लॉकडाउन के वजह से भूखे प्यासे के बीच कई स्वंयसेवी संगठनों द्वारा मिलकर गरीब परिवार को मुहैया करा रहें है भोजन


अनूप नारायण सिंह 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । राजधानी पटना के कई सारे स्वयंसेवी संगठन द्वारा राजधानी पटना में लोगों के लिए भोजन मुहैया करा रहे है. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी ख्याति सिंह व अरनव मिडिया टीम की तरफ से शहर के गर्दनीबाग, राजा बाजार, रूपसपुर, सगुना इलाके में जबकी बजरंग दल की तरफ से आशियाना नगर, साईं की रसोई की तरफ से कंकड़बाग इलाके में आम आदमी पार्टी पटना महानगर की ओर से कुम्हरार बाजार समिति इलाके में गुरु डॉक्टर एम रहमान की तरफ से लोहानीपुर इलाके में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह की तरफ से बोरिंग रोड टीम शुक्रिया वशिष्ठ की तरफ से आशियाना रोड अभियंता नगर कौशल नगर पटना ग्रीन हाउसिंग की तरफ से कमला नेहरू नगर मे लोगों को अनाज व तैयार भोजन दिया जा रहा है. फिल्म अभिनेत्री कीर्ति सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में जो कुछ भी सहयोग लोगों की सहायता के लिए हो सकता है वह कर रहे उन्होंने अपने जगदेव पथ अवस्थित आवाज को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए पहले ही बिहार सरकार को देने की पेशकश की है पर सरकार के तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं हुई उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना के अलावा छपरा जिले के तरैया मसरख बसंतपुर गोरियाकोठी महाराजगंज एकमा माझी जलालपुर में भी राहत शिविर चलाए जा रहे है. राहत और पुनर्वास के साथ ही साथ लोगों में जन जागरूकता भी फैलाया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live