कानपुर,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । अभी अभी मिली खबर के अनुसार बिजली के शॉट सर्किट के कारण पक्के हुऐ गेहूं की फसल में लगी भीषण आग से किसानों के खेत में लगे फसल जलकर हुआ राख । बताया जाता है कि कानपुर जनपद के तहसील बिल्हौर क्षेत्र के नदिहा अंबारी हार में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूँ की पके हुऐ फसल में भीषण आग लगी । सूचना के बावजूद नहीं पहुचीं दमकल गाड़ी । जिसके कारण तेज हवा से सैकड़ों बीघा पके हुऐ गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर हो गया खाक । इस भीषण आपदा से किसानों के मुंह का निवाला छिन गया । जिन किसानों की फसल में आग लगी वो हो रहे है बहुत परेशान सैकड़ों बीघा फसल जल के हुई राख । स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से आदेश कुमार गौतम, कानपुर की रिपोर्ट उजैन्त कुमार द्वारा सम्प्रेषण राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma