अपराध के खबरें

बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी क्षेत्र के माधेपुर गांव में नास्ता का दुकानदार और पुलिस मे जबर्दस्त झड़प


 जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

 बलरामपुर/ कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंडान्तर्गत मामला माधेपुर ( मंगली हाट ), में अलाउद्दीन का नास्ता का दुकान का है, दुकानदार ने कहा कि हमलोग 5 लड़का टीवी में news देख रहा था, तभी तेलता ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल अपने दलबल के साथ पहुंचे दुकान खुलने का कारण पूछा तो हमलोगो ने कहा कि दुकान बंद है टीवी में news देख रहे हैं, इसी से रास्ता भी है, गाँव के तरफ जाने के लिए इसलिए एक शटर खुला हुआ है 
और यहीं सोते भी हैं,,, पुलिस और कुछ नहीं सुना अचानक मारना शुरू कर दिया और बुरी तरह से पीटा,
इधर तेलता ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर दुकान बंद करने को कहा गया था, हांलाकि तेलता ओपी अध्यक्ष और byte देने से इंकार कर दिया, उधर घटना के प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि जब दुकानदार को पुलिस ने बेरहमी से पीट रहा था तब दुकानदार के घर से कई महिला आई पुलिस पर भी ईंट पत्थर से वार किया,, गौरतलब है कि तेलता ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल के साथ अन्य पुलिस को भी चोट आई है । घटना के तह तक पहुंचा तो असल में दुकान में कोई भी समान नहीं है, और टीवी चल रहा है, और सोने के लिए बिस्तर भी है, दुकानदार अलाउद्दीन का बेटा दुकान में अधिकांश समय रहते सोते हैं, और टीवी देखते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live