समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,202 ) । जिले के
उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत में आज पंचायत सचिव के मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों एवं आइसोलेटेड कर्मियों के बीच माननीय मुख्यमंत्री महोदय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आलोक में साबुन, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, ग्लव्स व माक्स का वितरण पंचायत के पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान मद की राशि का उपयोग कर की गयी। इतना ही नहीं इस राशि का उपयोग कर ग्रामप्रधान अपने क्षेत्र में स्वछता स्थापित कर सकते हैं एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कर सकते हैं। मौके पे सतीश चन्द्र झा, प्रधानाध्यापक, महेंद्र कुमार, कौशल्या कुमारी, मंजूला कुमारी, कविता कुमारी, राम भरोसा चौरसिया,संकुल समन्वयक पतैली, मुखिया श्री लालदेव सिंह, उप मुखिया बालकृष्ण पाठक, पंचायत सचिव सीताराम रजक के साथ दर्जनो वार्ड सदस्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma