समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल, 20 ) । बिहार इलेक्ट्रीक सप्लाई बर्कस यूनियन, पटना के केन्द्रीय मंत्री सुधीर चौधरी ने एक पत्र विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को तथा उसकी प्रतिलिपि उप महाप्रबंधक तथा विधुत अधिक्षण अभियंता, अंचल समस्तीपुर तथा अंचल बेगूसराय को भेज कर माँग किया है कि -जब पूरे देश /प्रदेश में लाँक डाउन की स्थिति बनी हुई हैं, उन परिस्थिति में बिहार के विधुत विभाग के तकनीकी कर्मी एवं मानव बल चौबीसों घंटे सेवा में समर्पित रहते हैं ।अतैव उनके इन सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें कम से कम एक महीने की वेतन का भुगतान अतिरिक्त देने चाहिए। साथ ही उनकी सुरक्षा तथा जरुरी ऐतिहात भी मिलनी चाहिए।
उनके इस माँग का बिहार इंटर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम ने भी समर्थन करते हुए कहा कि -बेसक आज कठिन दौड़ से पूरा प्रदेश गुजर रहा है परन्तु विधुत विभाग के कर्मी अपने कार्य एवं समर्पण से सभी प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया है। अतः उपर के माँग पर सरकार गंभीरतापूर्वक निर्णय ले। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा के द्वारा संप्रेषित। Published by Rajesh Kumar verma