समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल, 20 ) । पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर रेल मण्डल के मंत्री के के मिश्रा के निर्देश पे मुख्यालय शाखा द्वारा गैंग पे काम कर रहे कर्मचारियों को साबुन हाथ धोने के लिए दिया गया।
कर्मचारियों के बीच मण्डलमंत्री के के मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष एस के भारद्वाज, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार, शाखा सचिव आर एन झा, उपाध्यक्ष अजय यादव,कोशाध्यक्ष सुरजीत कुमार, डीज़ल शेड संयुक्त शाखा सचिव राज कुमार,इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे । वहीं कर्मचारियों ने अपनी समस्या से मण्डलमंत्री को अवगत कराया। मौके पर मण्डलमंत्री ने सभी कर्मचारियों को इस आपातकाल में महामारी से चल रही लड़ाई में प्रशासन के साथ मिलकर एक दूसरे का साथ देने को कहीं । वही उन्हें सुरक्षा कीट के लिए एवं एक दिन बीच करके कार्य पे बुलाने के लिए Sr. DEN महोदय से बात कर जल्द ही सूचना उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके पूर्व में भी मण्डलमंत्री महोदय ने एक दिन बीच काम के लिए रोस्टर बनाने के लिए Sr. DEN महोदय को पत्र दिया । इसके उपरांत इलेक्ट्रिक आउट डोर एवं रेलवे अस्पताल पहुंंचकर कार्य कर रहे कर्मचारियों को इस आपातकालीन ड्यूटी में सुरक्षा के साथ कार्य करने को कहा गया। वहीं रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को मण्डलमंत्री, मंडल उपाध्यक्ष एवं यूनियन पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा । मौके पर मण्डलमंत्री ने अभी इस आपातस्थिति में मिलकर काम करने की बात कहीं साथ ही उन्होंने CMS महोदय से बात कर उनकी समस्याओं को जल्द ही निपटारा करने का भरोसा सभी कर्मचारियों को दिलाया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma