अपराध के खबरें

कोरोना के ख़िलाफ जंग में आम लोगों की सहभागिता जरूरी : जिलाधिकारी


डीएम ने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की

कोरोना संक्रमण से बचाव में सामाजिक दूरियां तथा संक्रमण से बचने का कारगर उपाय है

राजीव रंजन कुमार

सहरसा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । कोरोनावायरस संक्रमण के ख़िलाफ़ एकजुट होने की जरूरत है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित करने के ही उद्देश्य से ही देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। सहरसा जिले के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि समस्त जिला वासियों से अपील करते है की पुरे विश्व मे फैली कोरोना वायरस से बचने के लिए कारगर उपाय है संक्रमण से बचना। लेकिन आवश्यक वस्तुएं के लिए लोग बड़ी संख्या में निकलेंगे और बाजार में जाएंगे तो उससे भी संक्रमण बढ़ती है। डीएम ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया घर में रहे। जब तक अति आवश्यक नहीं हो तब तक घर से बाहर नहीं निकले। आप सबको समझना पड़ेगा की खुद की सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा, आसपास के लोगों और देश की सुरक्षा के लिए घर में रहना बहुत जरूरी है। वहीं जिलाधिकारी ने आम लोगों को घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है। अगर बाजारों में अधिक भीड़ होगी, तब संक्रमण फैलने का ख़तरा दोगुना बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह मुशिकल समय है, लेकिन सबों के सहयोग से हम इस संक्रमण से जीत सकते हैं।
संक्रमण से बचने के लिए ये करें: 
ज़िलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय भी बताए. जैसे: 
 - साबुन और पानी या एल्कोहल आधारित सेनेटिसर 
द्वारा बार-बार हाथों की सफाई करना
- रूमाल या हाथ से खांसने अथवा छींकने पर नाक और मुंह ढकना चाहिए।
- निकट संपर्क से बचने और किसी से मिलने पर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने 
 -कम से कम 14 दिनों के लिए प्रभावित देशों या स्थानों का यात्रा करने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना
- सलाह के आधार पर क्वारंटाइन का अनुपालन करना
- खांसी, बुखार हो पर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।
- इधर उधर ना थुके।
- उपयोग किए गए मास्क को खुले में ना फेंके, बंद रहित कुडेदान में ही फेके या जला दे या फिर उसे गड्ढे कर मिट्टी से ढक दें।
- संक्रमण वाले लोग अपने नाक, मुंह चुने के बाद अपना हाथ अच्छी तरह साफ करें तथा किसी से हाथ ना मिलावे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live