अपराध के खबरें

एक्सलेंट कोचिंग सेन्टर के पूर्व निदेशक रंजीत कुमार द्वारा संस्थान को वर्तमान में बदनाम करने की रची जा रही है साजिश : व्यवस्थापक मो० अंसार



राजेश कुमार वर्मा 

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के डैनीमन गांव निवासी रंजीत कुमार पिता अनिल कुमार साह के द्वारा एक्सलेंट कोचिंग सेंटर के नाम का कैलेंडर साईन बोर्ड इत्यादि छपवाकर कोचिंग सेंटर को बदनाम करने के नियत से कार्य किया जा रहा है ।   वही एक्सलेंट कोचिंग सेंटर के वर्तमान निदेशक मोहम्मद अंसार ने बताया कि हमारे डायरेक्टर पद के रहते हुए ही वह अपने निजी आवास पर चला रहे एक छात्रा को लेकर भगा ले जाने का इल्जाम लगा है । ज्ञात हो कि रंजीत कुमार 2 वर्ष पूर्व ही हमारे कोचिंग में कार्यरत था । उनके व्यवहार को देखते हुए हमारे द्वारा रंजित कुमार को हटा दिया गया। आज की तिथि में रंजीत कुमार नाम का कोई भी व्यक्ति हमारे संस्थान में कार्यरत नहीं है । वर्तमान में रंजीत कुमार डैनीमन निवासी से कोई  लेना देना नहीं है। इस वजह से उन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रच कर हमें और हमारे कोचिंग संस्थान को गांव में बदनाम करने के नियत से हमारे संस्था का कैलेंडर छपवा कर बंटवा दिया गया । मालूम हो कि जाल फरेब रंजीत कुमार द्वारा अपने घर पर पढ़ाए जाने वाले ट्यूशन की छात्रा को अपने ही घर से लेकर फरार हो गया था । लेकिन उक्त विषय पर हमारी संस्था बदनाम हो रही है, इसके लिए रंजीत कुमार ही दोषी है । निदेशक मोहम्मद अंसार ने बताया कि  वर्ष 2018 में करीब तीन माह तक उक्त नाम का टीचर कार्यरत थे। उनके अचानक नही आने के कारण उन्हें  पदच्युत कर दिया गया । क्योंकि वह अपने घर में ही सहयोगों टीचर के साथ कोचिंग खोल कर पढ़ना शुरू कर दिया जो आज की तिथि में भी जारी है। ज्ञात हो कि एक्सेलेन्ट कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक, निदेशक मो0 अनसार ही है उसके अलावा कोई नही है जबकि रंजीत कुमार द्वारा मो0 अनसार की कोचिंग को बदनाम करने के लिए जाल फरेबी कर फ्लेक्स बोर्ड, कैलेंडर छपवाकर कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जो कि सरासर गलत व गैर कानूनी कार्य है। उपरोक्त जानकारी मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को एक्स्लेंट कोचिंग सेंटर के वर्तमान व्यवस्थापक/निदेशक  मो0 अंसार ने बताया कि मेरा एक्सेलेन्ट कोचिंग सेंटर वारिसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के बहेरा चौक पर अवस्थित है। जिसे कुछ आतताइयों द्वारा साजिश रच बदनाम करने की साजिश रची जा रही हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live