अपराध के खबरें

लाॅक डाउन में प्रभावित गरीब परिवारों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा

 

राशन कार्ड से वंचित सभी परिवारों को राशन देने की मांग को लेकर अपने-अपने घरों में बैठ रखा उपवास 

थाली पीटकर जताया विरोध

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड में कोरोना वाइरस को लेकर जारी लाॅक डाउन में सरकार द्वारा गरीब व राशन कार्ड से वंचित सभी परिवारों को राशन देने की मांग व इस गंभीर मामले पर स्थानीय मुखिया द्वारा सकारात्मक सहयोग के बजाय दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के दर्जनों लोगों ने अपने-अपने घरों में बैठ कर एकदिवसीय उपवास रखा। इस दरम्यान उनके परिजनों ने थाली पीट कर विरोध जताया। सैैकड़ों लोगों नेे स्थानीय मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा इस विपदा की घङी में सकारात्मक सहयोग नहीं किए जाने सहित सर्वे व आवेदन को इच्छुक लोगों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मोर्चा खोलते हुए उपवास पर बैठ शीघ्र राशन की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की। नेतृत्व कर रहे यूथ ब्रिगेड के सुरेन्द्र कुमार सिंह,सज्जन झा,शंभू सोनी, संजय लहाकार,मो.मोईन,देवेश कुमार दीपंकर आदि ने कहा कि  लाॅक डाउन के कारण दलित, गरीब, दिहाड़ी - बाहर से आए मजदूर, निम्न वर्गीय तबके और समाज के कामकाजी लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति है।ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार सभी के लिए राशन की व्यवस्था शीघ्र करें। अपने अपने घरों में ही रहकर अपनी मांगों को लेकर उपवास पर बैठे उप मुखिया रामसागर गिरी उर्फ मंटू गिरी, वार्ड सदस्य टुनटुन महतो,चांदनी देवी,रामाश्रय साह, हरेन्द्र सिंह, रंजीत राय, श्रीराम साह सरदार, शंभू सोनी, मैनेजर साह, रीतिक रोशन, विजय सिंह, राजकुमार राम, राम उद्गार महतो, कविता देवी, वसीरन खातून, जमीला खातून, बाबू प्रसाद स्वर्णकार, दिनेश साह, शंकर साह, रिंकू देवी,भंखर महतो, राजेश साह, अनिता देवी,सत्यनारायण साह,मोहन पंडित, संजय गुप्ता, मंजू देवी, रबिया खातून, मो.जमील हसन, मो.शमशाद आलम, चुनमुन महतो, कुंदन साह, रेणु देवी, दीपक साह,बिरजू भगत, अलिजा खातून, बिंदी देवी, संजीत महतो, नंदकिशोर साह, सुरेश साह, वकील महतो, पवन सोनी, रविन्द्र पासवान, हरेराम साह, रंजीत महतो, अनिल महतो आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि पंचायत के बहुतेरे लोगों के पास राशनकार्ड नहीं है। नतीजतन लोग भुखमरी के कगार पर है । उनके बीच भी लगातार कच्चे राशन पहुंचवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। समाजसेवी कुमार पदमाकर ने सभी को जूस पिलाकर उपवास तुङवाया वहीं समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को स्मारित करने की बात कहीं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live