अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में ईश्वर की दोहरी कहड़ से सहम गए गरीब,मसीहा पहुंचे अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देने और दी सांत्वना अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत समाग्री वितरित किया गया। मालूम हो की वृहस्पतिवार के दिन कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर पंचायत के शिबनन्दनपुर गांव के वार्ड संख्या 01 में गैस सिलेंडर के फटने से आग लग कर पांच घर पूरी तरह से राख हो गयी थी.
इनमें से तीन पीड़ित परिवार टेकन सहनी, राज नारायण सहनी, अमर नाथ सहनी के बीच भाजपा जिलामंत्री सुंदेश्वर राम (मोना प्रसाद) ने राहत सामग्री के खाद्यान समाग्री, पॉलीथिन एवँ नगद राशि वितरित किया.
इस मौके पर जिला महामंत्री प्रभात कुमार, भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी दीपू पोद्दार, भाजपा नेता विजय शंकर ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, संजय सहनी, चन्देश्वर सहनी, शिवजी सहनी, बालेश्वर सहनी, राज कुमार चौधरी, दामोदर सहनी इत्यादि मौजूद रहे.
मौके पर उपस्थित जिलामहामंत्री प्रभात कुमार ने अंचल अधिकारी से बात कर सरकारी सहायता अबिलम्ब मिलने का भरोषा दिलाया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma